---Advertisement---

Purnia News: बेंगलो कंपनी के कर्मचारियों को बेखौफ अपराधी ने मारी गोली

Purnia News: जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बेंगलो कंपनी के कर्मचारियों को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया, वही कर्मचारी के साथी ने बताया कि हम लोग पूर्णिया से तगादा कर वापस मधेपुरा आ रहे थे की जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगहा चांदपुर के समीप एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी हाथ में कट्टा लिए हम लोगों को रोक दिया। हम लोग भागने का प्रयास किया तो अपराधी पीछे से गोली चला दिया और गोली हमारे साथी के कमर में जा लगी हम लोग किसी तरह हिम्मत कर मुरलीगंज के गौशाला चौक पहुंचे।

Purnia News
घायल युवक को इलाज के लिए ले जाते हुए ग्रामीण

वहां के कुछ ग्रामीणों के द्वारा हम लोगों को मुरलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया वहां उपस्थित डॉ विकास कुमार पासवान ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मधेपुरा हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बता दूं कि जिनको गोली लगी है उनका नाम आशीष कुमार घर मधेपुरा पिता का नाम संजय कुमार बताया गया है वह बेंगलो कंपनी के कर्मचारी हैं।

रिपोर्ट : मो. माजिद, डेस्क

इन्हे भी पढ़ें –

Saharsa News : 1800 लीटर विदेशी और 2 देशी राईफल कई जिंदा कारतूस के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version