Madhepura:26 मई 2025 से 28 मई 2025 तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाया जाएगा “विशेष अभियान” सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए दिनांक 26.5.2025 से 28 5.2025 तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिला पदाधिकारी, मधेपूरा ,श्री तरनजोत सिंह द्वारा बताया गया कि पूरे राज्य में दिनांक 26 मई 2025 से 28 मई 2025 तक आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में मधेपुरा जिला में विशेष अभियान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान में मधेपुरा जिला अंतर्गत सभी पंचायत में, सभी वसुधा केंद्रों पर, सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, सभी प्रखंड कार्यालय में, सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत में, सभी अनुमंडल में, सभी स्वास्थ्य उप केदो पर, सभी पैक्स में अवस्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर, अनुमंडलीय अस्पताल उदा किशनगंज में, सदर अस्पताल मधेपुरा में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस विशेष अभियान में आयुष्मान कार्ड उन सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जाएंगे जिन्हें अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में तीन दिन तक यह अभियान सुबह से शाम तक चलाई जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ,सभी मुखिया, सरपंच, प्रमुख , उपप्रमुख,पंचायत समिति के सदस्य गण, सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच,सभ पैक्स अध्यक्ष, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, एवं सदस्य गण तथा जिले के अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया जाता है कि अपने क्षेत्र के लोगों जो आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखते हैं किंतु आयुष्मान कार्ड से वंचित है, जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं उन्हें विशेष अभियान के तहत आयोजित कैंप तक जाने हेतु प्रेरित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के आम जनों से अपील है कि पात्र लाभार्थी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वह विशेष कैंप में निश्चित रूप से जाएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं।
सम्बंधित ख़बरें




