Marquee Tag
Mdp Live News की बेबसाईट का डिजाईन कार्य अभी प्रगति पर है. इस लिए आपको हो रहे असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हो रहे असुविधा को ठीक की जा रही है...

---Advertisement---

Madhepura:जिले के चार प्रखंड मधेपुरा सदर,सिंहेश्वर,गम्हरिया एवं घैलाढ में शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हुआ सम्पन्न

Madhepura:शुक्रवार को जिले के चार प्रखंडों मधेपुरा सदर, सिंहेश्वर, गम्हरिया एवं घैलाढ में शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव को लेकर मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ। इसके लिए सदर प्रखंड क्षेत्र के मठाही के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मठाई में 4 बूथ, बालम गढ़िया के मध्य विद्यालय में 4 बूथ एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 बूथ, ख़ौपती तुनियाही के मध्य विद्यालय तुनीयाही में 4 बूथ, भेलवा के मध्य विद्यालय में 4 बूथ बनाये गए थे। सभी बूथों पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी को तैनात किया गया था। चुनाव के दौरान उपर समाहर्ता मधेपुरा यातायात डीएसपी, मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस के विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान के स्थिति का जायजा लेते देखे गए। वोटिंग में महिलाओं ने भी अच्छी खासी हिस्सा बनकर पुरुष से पहले अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंची। हालांकि सुबह के समय में महिलाओं की भी अच्छी खासी देखी गई फिर दोपहर के बाद मतदाताओं के भीड़ में कमी हुई।

मतदान केंद्र पर नहीं था धूप से बचने के लिए सीलिंग की व्यवस्था

इस समय सुबह शाम ठंड पड़ रही है और दोपहर में गरम धूप से लोगों को ठंड से राहत दिलाती है लेकिन वोटिंग के दौरान लगातार लंबे समय तक धूप में खड़े रहने से मतदाताओं को गर्मी का एहसास होने लगा मतदान केंद्र दोपहर के समय थोड़ी गर्म धूप के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ा धूप में ही खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बारी का इंतजार करना पड़ा।

कहां कितना वोटिंग हुआ

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मधेपुरा के अनुसार 3 बजे तक जिले के गम्हरिया, घैलाढ मधेपुरा एवं सिंघेश्वर प्रखंड में कल 52% वोटिंग हुई थी जिसमें सदर प्रखंड के खौपती तुनियाही में कुल 4365 मतदाताओ में से 1927, धुरगांव पंचायत में 3148 मतदाताओं में से 1498, बराही में 1992 मतदाताओं में से 1265, बालम गढ़िया में 5508 में से 2531,भढोल बुधमा में 1630 मतदाताओ में से 802, भेलवा में 2393 मतदाताओं में से 1385, मठाई में 2651 मतदाताओं में से 1205, मदनपुर में 3936 मतदाताओं में से 2092, मानिकपुर में 3705 मतदाताओं में से 1728, मुरहो में 4494 मतदाताओं में से 1956 साहूगढ़ 1 में 2554 में से 1454, साहूगढ़ 2 में 2317 में से 1174 सुखासन में 3175 में से 1622, तुलसीबारी राजपुर मालिया में 4146 में से 2243, महेशुआ में 2836 में से 1554 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य के भाग्य को मत पेटी में बंद कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

LATEST Post