Madhepura:अपराधियों ने सिंहेश्वर में एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दवा व्यवसाई के कलेक्शन ऐजेंट से एक लाख 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के बाबा फ्युल सेंटर के पास बस में चढ कर दवा ऐजेंसी के कर्मी से हथियार के बल पर मारपीट कर 1 लाख 25 हजार लुट कर फरार हो गया। वही बिंदल दवा एजेंसी के कुर्मी चंदन कुमार त्रिवेणीगंज से दवा दुकान का कलेक्शन 1 लाख 25 हजार लेकर वहा से अविनाश ट्रेवल्स से मधेपुरा लौट रहा था। इस दौरान फ्यूल बाबा फ्यूल सेंटर के पास जैसे ही अविनाश ट्रैवल्स तेल लेकर आगे बढ़ा। उसी समय दो हथियार बंद नकाबपोस अपराधियों ने बस में चढ़ कर बिंदल ऐजेंसी के कलेक्शन ऐजेंट चंदन कुमार के साथ मारपीट करते हुए चंदन उनके जेब में रखा 1 लाख 25 हजार रुपए लूट कर बाईक से फरार हो गया। इस बाबत ऐजेंसी के प्रोप्राइटर संजय कुमार थाना ने आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया की जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है।