Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:नगर पंचायत आलमनगर में आयोजित हुई सामान्य बोर्ड की बैठक/लगेगी हाईमास्ट लाइट और उपस्कर की होगी खरीद//ईओ तान्या

Madhepura:आलमनगर नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को एक सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने की। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के 15 लाख से कम लागत के विकास योजनाओं को विभाग से करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत आलमनगर मुख्यालय में स्वागत गेट व बाकी बचे जगहों पर हाइमास्ट लाइट, कचरा संग्रहण के उपकरण क्रय करने, टीपर क्रय, सेक्शन मशीन, टेलर सहित ट्रैक्टर, कचरा संग्रहण हेतु ट्राई साइकिल, स्टेनलेस स्टील वॉटर टैंकर, नगर पंचायत के साफ-सफाई तथा सौंदर्याकरण के लिए जेसीबी क्रय करने वॉटर स्प्रिंकलर क्रय करने पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया।

इस बैठक के दौरान नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत में विकास की गति तेज की जाएगी। यहां विकास का कार्य धीमा चल रहा है। इसके लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमें पार्षद का सहयोग अपेक्षित है। सरकार द्वारा जितने भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं। उसे धरातल पर उतारा जाएगा। साथ ही नगर पंचायत की जो भी समस्याएं हैं उनका निवारण अति शीघ्र किया जाएगा।

इस दौरान उपमुख्य पार्षद रानी देवी पार्षद रबिना कुमारी, प्रीति देवी, प्रीति कुमारी, ममता देवी, पार्वती देवी, निशा मिश्रा, साधना कुमारी, गुंजन भारती, रजनीश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, संतोष कुमार, कंचन कुमार, बुधनी देवी सूरज कुमार रमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार रजक कुंदन कुमार सहित लेखापाल आलोक मोहन एवं आकाश चक्रवर्ती प्रवीण कुमार, आन्नद कुमार बैठक में मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post