Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:आर्ट ऑफ गिविंग मधेपुरा यूनिट के तत्वाधान में शिक्षा सबके लिए के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

Madhepura:25 जनवरी को रोज शनिवार को आर्ट ऑफ गिविंग मधेपुरा यूनिट के तत्वाधान में शिक्षा सबके लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया बी एन मंडल स्टेडियम से प्रारंभ होकर में मेन मार्केट होते हुए सुभाष चौक होते हुए बी एन मंडल स्टेडियम में संपन्न हुआ। आर्ट ऑफ़ गिविंग के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जिले के एक से एथलीट ने इसमें सफलतापूर्वक भाग लिया। अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त सचिव शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर कुमार के नेतृत्व में मैराथन दौड़ आयोजित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल अकैडमी डायरेक्टर जयराज कुमार बिल्लू ने अग्रणी भूमिका निभाई।

मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक नरेश कुमार प्रदीप कुमार नीरज कुमार सुगंध कुमार सौरभ कुमार ने सहयोग प्रदान किया। जिला अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग मधेपुरा के तत्वाधान में समय-समय पर विभिन्न वर्गों के बच्चों के बीच में मेराथन दोड एथलेटिक्स जिसमें 100 से मी 60 मीटर 1500 मीटर 800 मीटर एवं लंबी कूद की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिससे नए युवाओं को एक नई ऊर्जा प्रदान की जाएगी जिससे मधेपुरा जिला कके एथलीट राज्य स्तर पर मधेपुरा को को एक अलग पहचान दिला सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post