Madhepura(प्रेस विज्ञप्ति):जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कार्यालय के प्रधान को कार्यालय से संबंधित सभी संचिकाएं को संधारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 10 दिन पर किसी भी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए,किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधितो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं हर 3 महीना पर सभी कार्यालय का बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ पंजी का लास्ट पेज का एक पन्ना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें

SUPAUL:त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ अपने कार्यों को लेकर चारों ओर चर्चा में।

Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Patna:प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष
Powerd By Teckshop⚡