Madhepura:राज्य परिवहन आयुक्त-सह-प्रभारी पदाधिकारी, लीड एजेंसी, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना के पत्रांक-27 के निदेशानुसार दिनांक-13.01.2025 को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा श्रीमती निकिता एवं पुलिस उपाधीक्षक(यातायात), मधेपुरा श्री चेतनानंद झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग- 106, राज्यमार्ग 58 तथा राज्यमार्ग 91 पर लावारिस अवस्था में पड़े वाहनों के विस्थापन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। जिला परिवहन की टीम में प्रवर्त्तन निरीक्षक श्री धर्मवीर आजाद, मोटरयान निरीक्षक श्री राहुल कुमार एवं प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक श्रीमती प्रियंका कुमारी सम्मिलित थे।
विशेष वाहन जॉंच अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग- 106, राज्यमार्ग 58 तथा राज्यमार्ग 91 का निरीक्षण किया गया। सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से पार्क किये गये वाहनों यथा ट्रैक्टर, ट्रक, बस, ऑटो रिक्शा आदि के लगभग 20 वाहन स्वामियों/ संबंधित थाना से सम्पर्क स्थापित कर वाहनों को पथ से हटाने का निदेश दिया गया। साथ ही चेतावनी संसूचित की गयी कि 24 घंटे के अन्दर वाहनों का विस्थापन करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में मोटरयान अधिनियम एवं मोटरयान नियमावली के सुसंगत प्रावधानों के तहत नियमानुसार जप्ती करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
सम्बंधित ख़बरें





सड़क किनारे खड़ी वाहनों के वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों को निदेश देते हुए बताया गया कि ठंड का मौसम रहने के कारण कोहरा काफी घना रहता है, फलस्वरूप वाहनों के परिचालन में कठिनाई होती है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों के पार्किंग पर रोक लगाया गया है। विभागीय निदेशानुसार यह अभियान निरंतर चलाया जायेगा। आमजनों से यह भी अपील है कि सड़क सुरक्षा के मानकों का अच्छे से अनुपालन करें, ताकि सभी सुरक्षित रहे।