Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:बकरीद पर सौहार्द व सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क//एडीएम श्री अंसारी और एसपी शैशव यादव

संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात

रिपोर्ट:पप्पू आलम सुपौल 

Supoul:ईद-उल-जुहा (बक़रीद) के पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को समाहरणालय, सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में एडीएम राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में सुपौल पुलिस कप्तान शैशव यादव मौजूद थे, बैठक में एडीएम राशीद कलीम अंसारी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही हर वर्ष की तरह आपसी भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की. बताया गया कि बकरीद का पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है. एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने इन तीन दिनों के लिए महत्वपूर्ण मंदिरों पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित रूप से गश्ती सुनिश्चित करने, रात्रि गश्ती भी तीन दिनों के लिए सुनिश्चित करने व अपनी-अपनी जिम्मेवारी के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया. इस पर्व के अवसर पर कुर्बानी के बाद मांस अपने सगे-संबंधी, मित्रों एवं गरीबों को भी देने का भी प्रचलन है. यह ध्यान रखना आवश्यक है कि उस मांस को ढंक कर ही ले जाया जाय. दूसरे समुदाय की भावना का ख्याल रखना अपेक्षित है.एडीएम राशीद कलीम अंसारी ने साफ कहा गया कि खुले में कुर्बानी नहीं दी जाय, इसके अलावा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो और वीडियो शेयर करने पर भी सख्ती से नजर रखी जाएगी, कहा कि कुर्बानी चिन्हित स्थानों पर ही हो और बच्चों को समझाया जाए कि वे कोई वीडियो न बनाएं और न ही उसे इंटरनेट पर डालें। साथ ही कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष खुले में न फेंके जाएं बल्कि जमीन में दबा दिए जाएं, जिला प्रशासन के द्वारा असामाजिक और अराजक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने से बचें,जिला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वैधानिक नियमों का शत प्रतिशत अनिवार्य रुप से पालन किया जाना है, एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें आगामी बकरीद सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में समझाया।

इसके साथ ही एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने सभी पुलिस एवं दंडाधिकारियों को सतर्कता, गश्ती और अफवाहों पर नियंत्रण के निर्देश शांति, सद्भाव और भाईचारे दिए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात रहेगा और मोटरसाइकिल गस्ती टीम गली-मोहल्लों में गश्त करेंगी। पुलिस अधीक्षक ने संदिग्धों पर कड़ी निगरानी और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, राशिद कलीम अंसारी ने कहा जिले में हर पर्व, त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे से मनाये जाने की परम्परा रही है, इस बक़रीद त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायेंगे. ऐसी उम्मीद है. उन्होंने ने कहा किसी भी त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता मेें है। बक़रीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

हुड़दंग करने वालों तथा अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा दागदार छवि वाले लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जाएगी, एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक संबंधित जगहों पर चौकीदार एवं गृह रक्षक की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. बताया कि बकरीद के दिन अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गश्ती में रहेंगे. बैठक में एसपी शैशव यादव ने भी सख्त लहजे में कहा कि परंपरागत जगहों पर ही नमाज पढ़ी जाए और कुर्बानी उसी जगह पर दी जाए जो पहले से तय हैं,नागरिकों से अपील की है कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले और असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके,उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने को कहा गया। सभी अध्यक्षों को थाना क्षेत्र में लगातार सघन गश्ती एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया।

बैठक में श्री इन्द्रवीर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, श्रीमती पुष्पा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा सुपौल तथा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post