रिपोर्ट:कन्हैया महाराज
Madhepura (आलमनगर):प्रखंड के प्रोजेक्ट विजया स्मारक प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में विद्यालय के संस्थापक आलमनगर विधानसभा के पूर्व विधायक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत नेता वीरेंद्र कुमार सिंह के प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित कर किया गया प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गान से उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने प्रतिमा का अनावरण किया इस दौरान वीरेंद्र कुमार सिंह अमर रहे के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था।
सम्बंधित ख़बरें





मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि राजनीति में उन्होंने ही हमें लाने का काम किया आज उन्हीं के बताएं मार्ग पर चलकर हम लगातार आलमनगर विधानसभा से विधायक चुने जा रहे हैं वह सही मायने में समाजवाद के पुरोधा थे बड़े कुल राज परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी वह गरीब गुरुवा वंचित के लिए अपना जीवन खपाने का काम किया उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए हुए मार्ग पर चले और समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे वीरेंद्र कुमार सिंह राज परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी जनता को मलिक बताने का और आम लोगों में लोकतंत्र के महत्व को समझने का प्रयास करते रहते थे वह कहते थे लोकतंत्र में जनता ही मालिक होता है। वही मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने बताया के मानव सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है मंत्री बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह मानव सेवा को ही अपना मूल उद्देश्य बनाते हुए राजनीति जीवन जीने का काम किया वे सदैव आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे नेताओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है लोग राजनीति में लूटने की अपेक्षा से आते हैं लेकिन इन्होंने अपने राजनीति जीवन में सिर्फ लूटने का काम किया वे सदैव आलमनगर विधानसभा के जनता के दिलों में अमर रहेंगे वही इस दौरान कुरसंडी पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार सिंह जब मंत्री हुआ करते थे तो उनके समय में एक आदमी सा कार्य करता की हत्या तो हिस्सा प्रखंड में हुई थी जिसको लेकर उन्होंने ठोस कदम उठाते हुए जब तक वह चौथ पहुंचे हत्यारे के घर को जमीन डोज कर दिया गया था लेकिन आज अपराधियों का इकबाल बुलंद है घटना को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम सड़क पर घूमते हैं आज के नेताओं को भी उनसे सीख लेने की जरूरत है वह सही मायने में गरीबों वंचितों के रहनुमा थे वहीं लोजपा नेता चंदन सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार सिंह ने जो हम लोगों को राह दिखा कर गया है उसी राह पर चलने के बाद सही मायने में लोकतंत्र की रक्षा हो सकती है वही वक्ताओं ने बताया कि वीरेंद्र कुमार सिंह आजात शत्रु थे उन्हें कोई पराजित नहीं कर सकता था इसके बावजूद भी राजनीति की कु व्यवस्था देखकर उन्होंने अपने आप को राजनीति से अलग करना ही बेहतर समझा वह समाजवाद सच्चे रहनुमा थे । इतने पहुंच और इतने प्रतिष्ठा के बावजूद भी अपने परिवार के बच्चों के लिए टिकट नहीं मांगा और यहां पर एक कार्यकर्ता को टिकट मिला लेकिन आज के राजनीतिक में 90 साल के उम्र तक राजनीतिक करने की आकांक्षा रखते हुए अपने बाद अपने पुत्र और रिश्तेदार को टिकट दिलाने की इच्छा हर संभव प्रयास करते हैं हम लोगों को वीरेंद्र कुमार सिंह से सीखने की जरूरत है और उनके बताएं राह पर चलने की जरूरत वह सही मायने में डॉक्टर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के अनुयाई थे वहीं लोजपा नेता चंदन सिंह, के पी कालेज के प्राचार्य जवाहर पासवान, सुशील यादव, अरुण भगत,मो० हाजी अब्दुल सत्तार, कमलेश्वरी साह, सुमन सिंह, शिवेश कुमार मंडल, राजाराम शर्मा, शिव शंकर सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह,मावतार चौधरी, वेदानंद झा,अध्यक्षता प्रभात कुमार सिंह संचालन राजेश्वर राय स्वागतकर्ता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नूनू बाबू कर रहे थे वहीं अंत के समापन में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत नेता वीरेंद्र कुमार सिंह के सुपुत्र अखिलेश सिंह उर्फ नूनू बाबू ने बताया के पिताजी ने जो समाजवाद के लिए राह बताए उसे पर चलने का प्रयास कर रहे हैं और आम लोगों के द्वारा भी हमें उसी तरह सम्मान प्रतिष्ठा मिलते रहा है।