Madhepura:शहर के न्यू बाय पास रोड बंगाली पेट्रोल पंप के नजदीक आयुष नर्सिंग होम में अलग-अलग विभागों से मरीज संबंधित सेवाओं का लाभ अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। आयुष नर्सिंग होम की ओर से परिवार नियोजन का ऑपरेशन बहुत ही कम खर्च में शुरू किया जा रहा है। ओपीडी प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से शाम के पांच बजे तक आयुष नर्सिंग होम परिसर में सरल तरीके से आमजन के लिए समर्पित है।
आयुष नर्सिंग होम के डायरेक्टर चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि आयुष नर्सिंग होम परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर में एक ही छत के नीचे 10 से अधिक विभागों की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। भर्ती मरीज के लिए वातानुकूलित परिसर होने से लोगों को गर्मी-सर्दी से निजात तो मिलेगी ही साथ ही ओपीडी के लिए कतार में खड़े होने वाली परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। आयुष नर्सिंग होम में परिवार नियोजन का कम खर्च में काम करना आरंभ कर दिया है।
आयुष नर्सिंग होम में अनुभवी कंपाउंडर 24 घंटे मिलेंगी। हमारे यहाँ महिला डॉक्टर की सुविधा 24 घंटे है, हमारे यहाँ नॉर्मल डिलीवरी की उत्तम व्यवस्था है साथ ही सभी प्रकार के ऑपरेशन पर विशेष छूट की व्यवस्था है यहां कई जेनरल फिजिशियन एवं अनुभवी चिकित्सक की सेवा 24 घंटे देने के लिए तत्पर रहते हैं। यहां इमरजेंसी मरीज की कई अनुभवी डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जाता है। हमारे यहाँ डॉक्टर की टीम है जैसे डॉक्टर सरवन कुमार, डॉ रविंद्र कुमार सिंह, डॉ कोमल कुमारी, डॉक्टर शालू शुभम, डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ एस के ठाकुर, डॉ मीनाक्षी सिंह, डॉ प्रणव सानू, डॉ अमित कुमार इन सभी अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा मरीज का सफल इलाज किया जाता है।
सम्बंधित ख़बरें
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1737221140081-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250118_224103_Samsung-Internet-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250118_224034_Samsung-Internet-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0119-150x100.jpg)
![](https://madhepuralivenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250117-WA0161-150x100.jpg)
रिपोर्ट:रामानंद कुमार,मधेपुरा