Madhepura: मधेपुरा जिला के भर्राही थाना में रविवार को नये थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने अपना योगदान दिया। श्री कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाये रखने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी उसे किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उन से अवगत होंगे। अपराध मुक्त थाना क्षेत्र बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। मालुम हो की अमीत कुमार का तबादला यातायात विभाग से हुआ है।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:एसडीएम के रिपोर्ट पर डीएम ने तीन डॉक्टर,एक एएनएम से स्पष्टीकरण मांगते हुए चारों का किया वेतन स्थगित।

Supaul:अवैध अतिक्रमण धारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,दुकानदारों में हड़कंप

Supaul:डीएम हो तो ऐसा,जिले की कमान संभालते ही ताबड़तोड़ निरीक्षण

Supaul:डीएम के आदेश पर अस्पताल में चल रही है ताबड़तोड़ निरीक्षण,कहीं खुद एसडीएम कहीं डीसीएलआर

Supaul:कब्रिस्तान विवाद मामले में पुलिस की हाथ खाली, पांच दिन बाद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही।
Powerd By Teckshop⚡