Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:अंतराष्ट्रीय शिक्षा और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आजाद पुस्तकालय ने आयोजित किया रेस

Madhepura:इस साल अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस का थीम एआई और शिक्षा : स्वचालन की दुनिया में मानव एजेंसी को संरक्षित करना एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण बहुत खास है एक ओर शिक्षा के महत्व पर बल है दूसरी ओर लड़कियों को और सशक्त बनाने की प्राथमिकता।उक्त बातें आजाद पुस्तकालय के सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने शुक्रवार को शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल की अभिन्न अंग आजाद पुस्तकालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बी एन मंडल स्टेडियम में आयोजित बालिका रेस में सफल धाविकाओं को सम्मानित करने के उपरांत अपने संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब और आजाद पुस्तकालय अपने स्थापना काल से ही सृजनात्मक कार्यों एवं युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने को संकल्पित है।श्री राठौर ने बताया कि आज का दिन शिक्षा और बालिका विशेष होने के कारण बहुत खास है इस मौके पर यह संकल्पित होने की जरूरत है कि शिक्षा की गुणवता और सार्थकता जहां कायम रहे वहीं लड़कियां मुख्य धारा में और सशक्त बनें।राठौर ने मधेपुरा में लड़कियों द्वारा घर से बाहर निकल भविष्य तलाशने में संघर्ष की सराहना की।


चार सौ मीटर में पूजा और दो सौ में नीतू प्रथम:राठौर ने बताया कि चार सौ मीटर रेस में पूजा प्रथम,संतोषी द्वितीय, शिल्पी तृतीय रही वहीं दो सौ मीटर रेस में नीतू प्रथम ,छाया द्वितीय,प्रीति प्रिया तृतीय रही।सफल प्रतिभागियों को हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने क्लब और पुस्तकालय की ओर से प्रमाणपत्र और मेडल के साथ सम्मानित किया।


ऐसे आयोजनों से प्रतिभा में आती है निखार और बढ़ती है प्रतिस्पर्धा:अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रेस आयोजित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले नेशनल एकेडमी के कोच जयराज ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभा में जहां निखार लाती है वहीं और बेहतर हेतु प्रतिस्पर्धा को गति भी देती है।उन्होंने बताया कि रेस में दर्जनों की संख्या में लड़कियों ने भाग लिया ।जिले में बड़ी संख्या में लड़कियां घर से बाहर निकल अपना भविष्य तलाश रही हैं इस क्रम में मिलती सफलताएं संख्या को लगातार बढ़ा रही है। लगभग सौ कि संख्या में मौजूद लड़कियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रेस में भाग ले रही धावकों की खूब हौसला अफजाई की और रेस का आनंद लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post