रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supoul:जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार को ब्राउन शुगर के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर 102.51 ग्राम का बाजार मूल्य लाखों रुपए आंका जा रहा है। सुपौल पुलिस कप्तान सारथ आरएस ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बलुआ बाजार में मोहम्मद साबिर के मोटरसाइकिल गैरेज में मानव मादक पदार्थ छिपा कर रखा हुआ है, सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज विभाश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर डंडाअधिकारी के उपस्थिति में विधिवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, टीम के द्वारा मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद मोहफिल ग्राम बलुआ बाजार जिला सुपौल के मोटरसाइकिल गैरेज की तलाशी लिए।
सम्बंधित ख़बरें
तलाशी के क्रम में काला रंग का प्लास्टिक का बेग में ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी वजन करने पर 102.51 ग्राम पाया गया। मौके पर मोटरसाइकिल संचालक मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में बलुआ बाजार थाना में प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्याय हिरासत में भेज दिया है, एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. बरामद ब्राउन शुगर की मात्रा से साफ है कि यह एक बड़े और संगठित नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं.एसपी ने बताया कि पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार तस्कर ब्राउन शुगर की आपूर्ति कहां से कर रहे थे और उनका नेटवर्क कितना व्यापक है. एसपी सारथ आरएस ने कहा कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करेगी. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशा तस्करी से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें, ताकि इस तरह के अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके. एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बलुआ बाजार थाना प्रभारी सुमित कुमार नशा तस्करी के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी को पूरी तत्परता के साथ निभा रही है.