Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:राज्य स्तरीय बिहार स्थापना दिवस समारोह में मधेपुरा के बच्चों ने मारी बाजी।

Madhepura:जिले के राज्य स्तरीय बिहार स्थापना दिवस समारोह में पेंटिंग प्रतियोगिता (वर्ग 6-8) में  बिहारीगंज के अनिरुद्ध मo विo गमैल की छात्रा *सृष्टि कुमारी* एवं (वर्ग 9-12) में कुमारखंड प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स +2 स्कूल की छात्रा *कशिश कुमारी* ने राज्य भर में चौथा स्थान, क्विज (वर्ग 9-12) में राज्य भर में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले

गम्हरिया प्रखंड के उo मo विo जीवछपुर के छात्र *विपिन* *कुमार* , क्विज(वर्ग 6-8) में *सन्नी* *कुमार* उo मo विo सहोड़ा टोला चौसा, गणित ओलिंपियाड (वर्ग 6-8) में राज्य भर में पांचवां स्थान एवं गणित ओलिंपियाड (वर्ग 9-12) में घैलाढ़ प्रखंड की उ o म o वि o गोढ़ियारी टोला की *प्रियालक्ष्मी* ने पांचवां स्थान तथा आलमनगर प्रखंड के उo उo विo बिस्पट्टी के छात्र *अभय कुमार* ने राज्य भर में  तीसरा स्थान प्राप्त कर हमारे मधेपुरा जिले को गौरवान्वित किया।

 

इन सभी बच्चों को तथा उनके अभिभावक एवं शिक्षकों को आज दो दिवसीय PBL ओरियंटेशन कार्यक्रम के दौरान डाइट मधेपुरा के प्रांगण में हमारे  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय SSA माननीय अभिषेक कुमार, डाइट प्राचार्य आदरणीय निशांत गुंजन, व्याख्याता ललन कुमार एवं कुमारी रजनीगंधा, संभाग प्रभारी महोदय सुशील कुमार मंडल, साइंस फॉर सोसाइटी के कृष्ण कुमार महोदय, जिला तकनीकी दल के टीम लीडर माननीय संजय कुमार तथा अन्य सदस्य प्रेमलता, भालचंद्र मंडल, दिलीप कुमार, विजय कुमार,  आई पी एल से अविनाश कुमार एवं प्रथम संस्था से रोहित कुमार द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही ओरियंटेशन में आए हुए सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post