Marquee Tag
Mdp Live News की बेबसाईट का डिजाईन कार्य अभी प्रगति पर है. इस लिए आपको हो रहे असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हो रहे असुविधा को ठीक की जा रही है...

---Advertisement---

madhepura:बच्चे पढ़ाई में हमेशा किताबों को प्राथमिकता दें और फोन से करें परहेज,,,प्रो कपिलदेव

सफल छात्रों का गोल्ड,सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल से सम्मान एक सराहनीय कदम,,,मेजर गौतम

Madhepura:बुधवार को सार्क इंटरनेशनल स्कूल में थर्ड फॉर्मेटिव एग्जाम के क्लास के टॉपर्स स्टूडेंट्स को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि और पुरस्कार वितरणकर्ता के रूप में उपस्थित बी एन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ कपिलदेव प्रसाद यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे रिजल्ट बच्चों के परिश्रम का फल है उसे और बेहतर बनाने को प्रयासरत रहे।बच्चों को किताबों से दोस्ती और फोन से दूरी की सलाह देते हुए पूर्व कुलसचिव डॉ कपिलदेव प्रसाद यादव ने कहा सार्क इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बेहतर शैक्षणिक परिवेश को लेकर किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं इससे बच्चों को फायदा मिलेगा और भविष्य में यह बच्चे समाज के अच्छे नागरिक साबित होंगे।

सफलता का कोई अंत और शॉर्टकर्ट नहीं

सम्मान समारोह में पहुंचे एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार ने कहा सार्क इंटरनेशनल स्कूल शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर लगातार चर्चा में है।बच्चों से जुड़े अलग अलग कार्यक्रम और उत्साहवर्धन ही उन्हें बेहतर नागरिक के रूप में तब्दील करेगा।हर परीक्षा के बच्चों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित करने की सराहना करते हुए मेजर गौतम ने कहा बच्चे हमेशा याद रखें कि वो निजी,परिवार व समाज हित में शिक्षा को हथियार बनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि यह विद्यालय अपने स्थापना के एक दशक से अधिक का समय पूरा कर चुका है स्थापना काल से ही बच्चों की शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है हर परीक्षा के बाद सम्मान से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा बनी रहती है।

हर्ष प्रताप सिंह रहे स्कूल टॉपर तो सुनैजिया शकील सेकंड टॉपर

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि थर्ड फॉर्मेटिव एग्जाम में गोल्ड ,सिल्वर, ब्रॉन्ज के रेस में तीन दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स ने जगह बनाई।जिसमे एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने नाइंटी परसेंट से अधिक मार्क्स लाए।जिसमें हर्ष प्रताप सिंह स्कूल टॉपर और सुनैजिया शकील सेकंड टॉपर रही।इस अवसर पर एग्जाम कंट्रोलर आशीष मिश्रा,मदन मोहन झा,राजीव कुमार,आकिब,तबस्सुम प्रसन्ना सिंह,नेहा,श्याम, पायल जेबा सुमित,उबैद, चांदनी सादिया आदि की उपस्थिति रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

LATEST Post