Madhepura:अनियमितता के मामले में दो खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस को डीएओ ने निलंबित कर दिया है। इसमें मठाही के दुर्गा फर्टिलाइजर और रोशनी फर्टिलाइजर शामिल है। इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने दी है। यह कार्रवाई निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता के आधार पर की गई है। निरीक्षण में दुकानों पर सरकारी नियमों का उल्लंघन, मापदंड का पालन नहीं करने एवं किसानों को खाद वितरण में अनियमितता जैसे मामले सामने आए थे। डीएओ हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। आठ दिसंबर तक जिले में यूरिया 15368.5 मीट्रिक टन, डीएपी 3824. 32 मीट्रिक टन, एमओपी 3739.39 मीट्रिक टन, एनपीके 5923. 22 मीट्रिक टन एवं एसएसपी- 1028.75 मीट्रिक टन उपलब्ध है। इसके अलावा लगातार उर्वरक रैक आने की सूचना प्राप्त हो रही है।