Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:समर्पण,स्वाध्याय,जज्बा और मेहनत छात्र जीवन के चार मजबूत स्तंभ/प्रो शंकर मिश्रा

Madhepura:जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को एनुअल रिजल्ट डे का भव्य आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटनकर्ता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो शंकर मिश्रा,मुख्य अतिथि ,भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलसचिव,जनसंपर्क पदाधिकारी,वर्तमान में टी पी कॉलेज स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो सुधांशु शेखर,विशिष्ट अतिथि सार्क फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव आर रहमान,डायरेक्टर अबू जफर,प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर, वकी अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इसके पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्र और पुस्तक के साथ डायरेक्टर अबू जफर ,सचिव आर रहमान ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया ।कार्यक्रम की शुरुआत जन गण मन के साथ हुई।अपने स्वागत भाषण में डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि एक दशक से अधिक के सफर में स्कूल लगातार बेहतर के संकल्प के साथ गतिशील है और प्रयास है कि हमेशा सकारात्मक पहल में बच्चों और अभिभावकों की उम्मीद पर खड़ा उतरे। उद्घाटनकर्ता बी एन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो शंकर मिश्रा ने अपने उद्घाटन संबोधन में सार्क इंटरनेशनल स्कूल द्वारा लगातार बेहतर शैक्षणिक परिवेश हेतु किए जा रहे अलग अलग स्तरों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह दिन बच्चों और अभिभावकों के लिए काफी खास होता है जहां उनके रिजल्ट का इंतजार खत्म होता है ।उन्होंने अपने संबोधन में समर्पण,स्वाध्याय,जज्बा और मेहनत को छात्र जीवन के चार मजबूत स्तंभ के रूप में अंगीकार करने की अपील करते हुए कहा बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षक,छात्र और अभिभावक तीनों के संयुक्त ईमानदार पहल हमेशा जरूरी है।

*जीवन को सफल बनाने से अधिक सार्थक बनाने की जरूरत…..प्रो सुधांशु शेखर*

मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु शेखर ने दीक्षा भाषण की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्कूल,चंद्रशेखर आजाद के न्यायालय से जुड़ी चर्चित प्रसंग के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा अपने बच्चे के टीचर को लिखे पत्र के साथ करते हुए छात्रों ,शिक्षकों और अभिभावकों को अपनी भूमिका को समझने और निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा कि जीवन को सफल बनाने से अधिक सार्थक बनाने पर ध्यान दें वहीं सफलता से इतराने और असफलता से घबराने की जगह खुद को परिष्कार करते रहें साथ ही अपनी सहजता एवं सरलता को बनाएं रखते हुए संकीर्णता और कृत्रिमता से बचने की हर संभव कोशिश करें।विशिष्ट अतिथि आर रहमान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहां बच्चों से हमेशा परिश्रम करने की अपील की वहीं उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में हर कुछ अर्पण और समर्पण की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई पूंजी नहीं है।

*मदीहा परवेज स्टूडेंट ऑफ द ईयर ,प्रणव और ओम स्कूल टॉपर* 

प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर के संचालन में चले कार्यक्रम में क्लास में फर्स्ट ,सेकंड और थर्ड आने वाले बच्चों संग हाइएस्ट अटेंडेंस वाले बच्चों को मोमेंटो,प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया वहीं वन टू नाइन में प्रणव कंठ और प्ले सेक्शन से ओम कुमार स्कूल टॉपर और अटेंडेंस में अंश राज,फ़िरदौस निशा,सागर गुप्ता को विशेष सम्मान से सम्मानित किया।सबों के लंबे इंतजार के बीच प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने विभिन्न स्तरों की प्रक्रियाओं से चयनित स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए क्लास एट की छात्रा मदीहा परवेज के नाम की घोषणा की तो पूरा प्रशाल तालियों से गूंज उठा।सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से मोमेंटो, प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं,शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही ।धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक आशीष मिश्रा ने किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post