Saharsa:जिले के धबौली गांव में बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में एक महीने तक चलने वाले रामधुनी (अष्टयाम) का आयोजन किया गया है। इस अष्टयाम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव को सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि इस भागम-भाग की जिंदगी में कुछ पल ईश्वर की शरणों में व अध्यात्म में भी बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए आयोजक अजय आनंद एवम समस्त धबौली ग्रामवासी के प्रति आभार व्यक्त किये। इस मौके पर साथ में मनोज सिंह, चंद्रभानु सिंह उर्फ पिंकू सिंह, बचनु सिंह, दिवाकर कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित ख़बरें

SUPAUL:त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ अपने कार्यों को लेकर चारों ओर चर्चा में।

Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Patna:प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Khagaria:कुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल,शिक्षा माफियाओं की पौ बारह।
Powerd By Teckshop⚡