Madhepura:छात्र जदयू जिला कमिटी मधेपुरा द्वारा मधेपुरा सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किए इससे पहले सर के निष्ठापूर्वक स समय कार्य करने एवं ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य निर्वाह करने के लिए सर को बिहार सरकार द्वारा मधेपुरा जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रखंड विकास पदाधिकारी से नवाजा गया।आज छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने जिला कमिटी द्वारा सर को सम्मानित किए मौके पर उपस्थित प्रधान महासचिव मोनिका झा,छात्र जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार यादव, छात्र जदयू उपाध्यक्ष अंशु मलिक अन्य जदयू नेता उपस्थित थे।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा

Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार

Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।

Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡