Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:सीएसआईआर लाइफ साइंस में जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में डी.के. कुमार को मिला 84 वां रैंक

Madhepura:मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड नं०- 01 निवासी डी के कुमार ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 84 वां स्थान लाकर सफलता प्राप्त किया। बैजनाथपुर निवासी श्यामल मेहता एवं माता फूल कुमारी देवी के छोटे पुत्र डी के कुमार ने सीएसआईआर लाइंफ साइंस परीक्षा पास कर परिवार ही नहीं बल्कि बैजनाथपुर जिला मधेपुरा एवं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया। इस सफलता से जहां स्वजन में खुशी का माहौल है। वह वर्तमान में बीएनएमयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में अपना शोध कार्य भी कर रहे हैं। उनके पिता अपने घर पर रहकर वर्षों से खेती बाड़ी करते आ रहे हैं। इनके बड़े भाई डाॅ० बिट्टू कुमार ने रसायन शास्त्र में पीएचडी कर चुके है एवं वह विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य भी रहे हैं। साथ ही कार्य समिति सदस्य यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया मधेपुरा यूनिट सहित कई समाजिक संगठन के भी सदस्य है। सफलता पर बधाई देने वाले में सेवानिवृत्त सीबीआई इंस्पेक्टर डाॅ० भागवत प्रसाद मेहता,तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ( डाॅ०) योगेन्द्र प्रसाद, प्रो० (डाॅ०) अशोक कुमार झा रसायन शास्त्र विभाग, प्रो०( डाॅ०) किरण कुमारी सिंह , संगीत विभाग,सिनेट सदस्य अजय मेहता,  पटना के प्रोफेसर ( डाॅ०) बिरेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर ( डाॅ०) अरविन्द कुमार, डाॅ० सीपी वर्मा, डाॅ० मुन्ना आचार्य प्रसाद कुशवाहा, डाॅ० अजय कुमार,  डाॅ० चंदा रानी कश्यप, श्री राकेश जी,श्री शिवपूजन सहाय, श्री  मनु महर्षि, भूपेन्द्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा के  सिनेट सदस्य प्रो० ( डाॅ०) नरेश कुमार,प्रो० (डाॅ०) ललन प्रसाद  अद्री, प्रो० ( डाॅ०) जवाहर प्रसमान प्रो०( डाॅ०) सूर्यमणि कुमार, प्रो० ( डाॅ०) अरूण कुमार यादव, प्रो० ( डाॅ०) पीएन पीयूष,डाॅ० दीनानाथ मेहता, पूर्व वित्त अधिकारी राम बाबू महतो,वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री शालीग्राम सिंह, सुपरवाईजर, डाॅ० सत्येन्द्र कुमार, डाॅ० बलराम सिंह, डाॅ० रमेश कुमार,डाॅ० फैजल, डाॅ० बिनोद कुमार दयाल, डाॅ० पंचानंद मिश्रा, डाॅ० राखी, इन सभी वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता हासिल किया है।  डाॅ० चन्द्रकांत यादव, डाॅ० कामेश्वर कुमार, डाॅ० मोहित घोष, प्रो०(डाॅ०) अशोक कुमार यादव, डाॅ० अनिल कुमार, डाॅ० मिथलेश कुमार सिंह, डाॅ० कमलेश कुमार, डाॅ० अशोक कुमार पौद्दार, डाॅ० मोनिका मौर्य,  प्रियंका कुमारी, डाॅ० पूजा कुमारी, डाॅ० राजीव जोशी, डाॅ० आलोक कुमार सिन्हा, डाॅ० सुमेद आनंद, सीनेट सदस्य डाॅ० रंजन यादव, डाॅ० सारंग तनेय, युवा छात्र नेता डेविड यादव, डाॅ० अभिषेक कुशवाहा, डाॅ० लक्षण यादव, डाॅ० माधव, डाॅ० कौशल, डाॅ० मुकेश, डाॅ० अमरेश, डाॅ० सैरब, छात्र नेता निशांत कुमार, विभिषण,जदयू नेता निखल सिंह यादव, राहुल पासवान, अरमान अली, डाॅ० गैरव प्रकाश, डाॅ० बिट्टू कुमार मिश्रा, डाॅ० अर्जुन कुमार, डाॅ० कुमोद कुमार, डाॅ० सुनील शेट्टी, डाॅ० राघवेंद्र कुमार, राजनंदन कुमार राणा, रामनरेश भारती, महेश कुमार, हामिद, सुनील, श्री रणजीत सिंह, विमल कुमार, विमल भैया, राज कुमार, डाॅ० संजीव यादव, केशव जी, अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट प्रवीण कुमार, भूषण मेहता, राज कुमार, प्रभु कुमार, अभिषेक कुमार मंटू यादव, मनोरंजन आदि सहित कई लोगों ने बधाई दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post