Madhepura:बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से रसायन शास्त्र विभाग में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ रामप्रकाश कुमार के चयनित होने से महाविद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है.अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ की और से संघ के विश्वविद्यालय संयोजक डॉ राजीव जोशी, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ अजय कुमार नें चादर और बुके से सम्मानित करते हुवे कहे की अच्छे और योग्य लोग का चयन हुवा है. इनका चयन आयोग के पारदर्शीता को दर्शाता है.और वही महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मीना कुमारी, विश्वविद्यालय के परिसंपदा पदाधिकारी डॉ अशोक पोद्दार, प्रो रीता कुमारी,राजश्री कुमारी, डॉ राजेश अनुपम, डॉ मनोज कुमार, डॉ संतोष कुमार, ज्ञानदेव ठाकुर, कृष्णानु देसाई समेत दर्जनों शिक्षको नें उन्हें बुके से सम्माननित करते हुवे ख़ुशी जाहिर किये और आशा जाहिर किये की इनका चयन बी एन एम यु के लिए हीं किया जायेगा.वहीं छात्र भवेश कुमार, सुमित कुमार, समीर ठाकुर, शिवम कुमार ,सरस्वती कुमारी, कोमल कुमारी आदि भी डॉ रामप्रकाश के प्राध्यापक के रूप में चयनित होने पर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दिए. डॉ रामप्रकाश सिंहेश्वर के पटोरी गांव के निवासी हैं और स्व सत्यनारायण मोदी के पुत्र है. उन्होंने चयनित होने का श्रेय अपने माता मोसो देवी, भाई रामविलास मोदी,भाभी पूनम देवी, पत्नी शुप्रिया कुमारी सहित समस्त गुरुजन को दिए।
---Advertisement---
Madhepura:डॉ रामप्रकाश रसायन शास्त्र विषय में आयोग से बने सहायक प्राध्यापक
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अल्स्टॉम के स्टीम लैब के बच्चों का रहा जलवा
1 December 2024
00:04
Madhepura:पुरैनी में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई
30 November 2024
23:53
Madhepura:जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जदयू कार्यालय में एक बैठक की गई
30 November 2024
23:41