Madhepura:भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमिट हस्ताक्षर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस सार्क इंटरनेशनल स्कूल कार्यक्रम आयोजित कर उनकी कुर्बानी को याद किया। इस मौके पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम अनगिनत संघर्ष और कुर्बानी के पन्नों से सजी पड़ी हैं उसमें भगत, राजगुरु और सुखदेव की शहादत सर्वोच्च स्थान पर है जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है।इनकी संघर्ष और कुर्बानी ऐसी थी कि अंग्रेज भी दहशत में थे।इंकलाब जिंदाबाद और बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत पड़ती है आज वैश्विक पटल पर युवाओं को अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है।राठौर ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को भगत राजगुरु और सुखदेव की संघर्षों का अध्ययन करने चाहिए।इस अवसर पर बच्चों सहित शिक्षक मदन मोहन झा,राजीव कुमार,प्रसन्ना सिंह राठौर,श्याम कुमार,आशीष मिश्रा,सुमित,इमरान,तबस्सुम, नेहा,पायल,चांदनी,जेबा,रानी आदि उपस्थित रहे।
सम्बंधित ख़बरें




