Madhepura:जिले में रामनवमी पर्व शांति पूर्वक संपन्न होने पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवम समाजसेवी आलोक कुमार यादव ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी सम्पन्न कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती था, जिसे जिला प्रशासन ने सहर्ष स्वीकार कर शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराये।
इसमें लिए जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह एवम आरक्षी अधीक्षक संदीप सिंह के दिशा निर्देश पर एएसपी प्रमेन्द्र भारती, सदर एएसपी मदन मोहन, सदर अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जिला प्रशासन की टीम ने रामनवमी शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में अहम योगदान दिए, जो साधुवाद के पात्र हैं।
सम्बंधित ख़बरें

SUPAUL:त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ अपने कार्यों को लेकर चारों ओर चर्चा में।

Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Patna:प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Khagaria:कुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल,शिक्षा माफियाओं की पौ बारह।
Powerd By Teckshop⚡