Jankinagar (purnia) विगत दिनों में चर्चा में आयी जानकीनगर थाना क्षेत्र के चाँदपुर भंगाहा वार्ड संख्या 4 में स्थित प्राथमिक विद्यालय जहां शादी में इस्तेमाल किए जानेवाली टेंट के नीचे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसपे समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन पूर्णिया के प्रबंधक बसंत यादव ने अपनी आवाज उठाई। जिसके संदर्भ में उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष आर टी आई भी फाइल की। सूचना के अधिकार के तहत बसंत यादव ने शिक्षा पदाधिकारी से निम्न प्रकार की सूचना की जानकारी देने की मांग की थी, जिसमें विद्यालय में वर्ष 2024-25 में नामांकित बच्चों की संख्या व संख्या अनुसार, भवनों की कमी को पूरा करने की लिए विभाग द्वारा क्या करवाई की गई उसकी अभिप्रमाणित छायाप्रति की मांग की गई थी, जिसके उत्तर मे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
जिसमें बताया गया कि विद्यालय मे वर्ष 24-25 मे कुल नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 196 है व कुल शिक्षको की संख्या 6 है। इसके उपरांत विद्यालय मे केवल 2 वर्ग कक्ष है, जिसमें मात्र 2 टेबुल, 10 कुर्सी, 40 बेंच + डेस्क और 3 गोदरेज मौजूद है। विद्यालय का बरामदा काफी छोटा है (100 फिट) व विद्यालय काफी पुराना है, जिसके छत और दीवारें इतनी कमजोर है कि तेज वर्षा, आँधी और भूकम्प में बैठ पाना मुस्किल हो जाता है। डर से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजना भी नहीं चाहते है। यह समस्या केवल बिहार के विकास को नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी चोट पहुंचा रही है। बसंत द्वारा बार बार किया गया यह प्रयास सफल रहा परंतु यह तभी पूर्णतः सफल होगा जब चाँदपुर भंगाहा के बच्चों को एक सुंदर और सुव्यवस्थित विद्यालय निर्माण कर मिलेगा और बिहार की शिक्षा व्यवस्था और नीति अपने जिम्मेदारी को समझेगी।