Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुमारपुर शिव मंदिर के पास,वार्ड नं0 01 में छापामारी कर एक हिरो स्पलेन्डर प्लस मोटर साईकिल निबंधन संख्या BR 43 H 3984 सहित चार लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर रविन्द्र मुखिया एवं बिपिन को गिरफ्तार कर, चौसा थाना क्षेत्र के चौसा, वार्ड नं0 09 में छापामारी कर 08 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर बुचो पासवान को गिरफ्तार कर एवं मुरलीगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर, वार्ड नं0 01 में छापामारी कर 90 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 4375 ली0 जावा पास गुड घोल बरामद कर बब्बू कुमार को गिरफ्तार कर एवं कारी यादव उर्फ शशि,जस्सी यादव व कुन्दन यादव व अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 06 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया l