Madhepura:दी लेट्स इंस्पायर बिहार के स्थापना सह बिहार दिवस के मौके पर पटना के बापू साभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वेवभ के द्वारा कोशी की जन प्रिय नेत्री सह राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती को कोशी की बेस्ट सोशल वर्कर सम्मान से सम्मानित किया गया…
जिस सम्मान के बाद कुमारी विनीता भारती को लागातार मधेपुरा – सहरसा – सुपौल के लोगों के द्वारा बधाई मिल रही है लागातार लोग सोशल मिडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर कुमारी विनीता भारती को बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है..
कुमारी विनीता भारती बताती हैं की लागातार कोशी की ऐतिहासिक भूमि पर समाज सेवा करके वो खुद गौरवान्वित महसूस करती हैं पर मधेपुरा जैसे पिछड़े व समाजवादी भूमि पर उन्हें जो प्यार – स्नेह – आशीर्वाद मिला है उनका वो सदा ऋणी रहेंगी ओर आज बिहार के चर्चित आईपीएस के द्वारा सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा की यह मधेपुरा व कोशी की भूमि की ताकत है जो लागातार मुझे आगे बढ़ने को प्रेरित करती है ओर इस सम्मान के लिए आईपीएस विकास वेवभ सर् सहित पूरी लेट्स इंस्पायर की टीम को दिल से आभार ओर धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ..
सम्बंधित ख़बरें





साथ ही साथ मधेपुरा सहित कोशी वासियों को इतना प्यार स्नेह आशीर्वाद देने के लिए नमन करती हूँ…