रिपोर्ट – कन्हैया महाराज, आलमनगर मधेपुरा
Madhepura News: आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के इटहरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रोशन ने रक्तदान करके पंचायत के तमाम मतदाताओं का दिल जीता। वही इस दौरान मुखिया राजेश कुमार रोशन ने बताया कि कुछ दिन पहले खापुर पंचायत निवास चंद्रशेखर शर्मा का साला का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था जो काफी घायल था उनको ब्लड की आवश्यकता पड़ी इसकी जानकारी मुखिया राजेश कुमार रोशन को मिला उन्होंने बोला रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। हम रक्तदान करेंगे जिससे कि उसकी जान बच जाए। उन्होंने 6 यूनिट ब्लड देकर प्रखंड वासियों का दिल जीता।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा

Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार

Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।

Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡