Madhepura News : मधेपुरा के बुनियाद केंद्र में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा सम्बल योजना के तहत 45 चलंत (Locomotor) दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित की गई। यह योजना समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के, न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।
इन ट्राईसाईकिलों का वितरण समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले पात्र छात्रों और स्वालंबन के उद्देश्य से रोजगार करने वाले आवेदकों के बीच किया गया है।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा

Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार

Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।

Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡