Madhepura News : मधेपुरा के बुनियाद केंद्र में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा सम्बल योजना के तहत 45 चलंत (Locomotor) दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित की गई। यह योजना समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के, न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।
इन ट्राईसाईकिलों का वितरण समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले पात्र छात्रों और स्वालंबन के उद्देश्य से रोजगार करने वाले आवेदकों के बीच किया गया है।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:एआईवाईएफ ने पूर्व शिक्षामंत्री से मुलाकात कर की बीएन मंडल की राजकीय जयंती,सरकारी स्तर पर मधेपुरा में कराने की मांग

Madhepura:क्रिस्चियन हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Madhepura:बीएनएमयू कुलपति का रवैया जानबूझकर आंदोलन को आमंत्रित करने वाला//राठौर

Madhepura:रेशना बाजार में एक छत के नीचे आयुष हॉस्पिटल में मिलेगा सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

Madhepura:महाशिवरात्रि मेला और सिंहेश्वर महोत्सव के जिला प्रशासन एक बार फिर लापरवाह..राठौर
Powerd By Teckshop⚡