Madhepura News : मधेपुरा के बुनियाद केंद्र में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा सम्बल योजना के तहत 45 चलंत (Locomotor) दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित की गई। यह योजना समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के, न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।
इन ट्राईसाईकिलों का वितरण समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने वाले पात्र छात्रों और स्वालंबन के उद्देश्य से रोजगार करने वाले आवेदकों के बीच किया गया है।
सम्बंधित ख़बरें
IPS shivdeep Vamanrao lande resign : चर्चित Ips शिवदीप वमनराव लांडे ने आपने पद से दिया इस्तीफा, फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी जानकारी
Madhepura News : किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों का आतंक
Madhepura News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य का किया गया शुभारंभ
Madhepura News: प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोगों ने दी बधाई
Madhepura News: रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं अभिषेक आनंद
Powerd By Teckshop⚡