Madhepura:पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा रवि कुमार पासवान, थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ ग्वालपाड़ा थाना काण्ड संख्या 208/24 के प्राथमिक नामजद अभियुक्त ग्वालपाड़ा वार्ड नंबर 6 निवासी दुनमुन ठाकुर का 24 वर्षीय पुत्र मनीष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष ठाकुर द्वारा ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या 148/24 में अपनी संलिप्तता की बात बताया है। जिसमें अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा हैं। अपराधिक इतिहास ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या 148/24 दिनांक 06.08.24 धारा 126 (2)/127 (2)/109/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:एआईवाईएफ ने पूर्व शिक्षामंत्री से मुलाकात कर की बीएन मंडल की राजकीय जयंती,सरकारी स्तर पर मधेपुरा में कराने की मांग

Madhepura:क्रिस्चियन हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Madhepura:बीएनएमयू कुलपति का रवैया जानबूझकर आंदोलन को आमंत्रित करने वाला//राठौर

Madhepura:रेशना बाजार में एक छत के नीचे आयुष हॉस्पिटल में मिलेगा सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

Madhepura:महाशिवरात्रि मेला और सिंहेश्वर महोत्सव के जिला प्रशासन एक बार फिर लापरवाह..राठौर
Powerd By Teckshop⚡