Marquee Tag
Mdp Live News की बेबसाईट का डिजाईन कार्य अभी प्रगति पर है. इस लिए आपको हो रहे असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हो रहे असुविधा को ठीक की जा रही है...

---Advertisement---

Madhepura News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य का किया गया शुभारंभ

Madhepura News : रविवार को सिंघेश्वर में एनसीसी कंपनी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य का शुभारंभ किया गया इसका विधिवत शुभारंभ सिंघेश्वर के ललित धर्मशाला में अपर समरता मधेपुरा शिशिर कुमार सर  के द्वारा सिंघेश्वर नगर परिषद के ललित धर्मशाला न्यास समिति में किया गया इस शुभ अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता मधेपुरा श्री अरविंद कुमार सहायक विद्युत अभियंता मधेपुरा श्री विजय कुमार सहायक विद्युत अभियंता मुरलीगंज श्री तारानंद यादव राजस्व प्राधिकारी मधेपुरा श्री राजेश कुमार एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शिवचंद्र चौधरी एवं सिंघेश्वर नगर परिषद में प्रथम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ता श्री अशोक भगत  एवं जिले भर के कनीय विद्युत अभियंता श्री अमरनाथ गुप्ता श्री सुशील कुमार श्री कुंदन कुमार श्री अभिजीत कुमार राणा श्री कुणाल किशोर श्री चंदन यादव श्री धीरज कुमार श्री अनिरुद्ध प्रसाद  श्री अमित झा एवं कर्मचारियों में लालेश्वर रामानी कृष्ण कुमार इंदु कुमार प्रशांत कुमार झा फ्यूचेन्द् कुमार अन्य लोग उपस्थित थे यहां पर एनसीसी के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे

Madhepura News

👉 नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड

  • बिहार में स्मार्ट मीटरिंग
  • उपभोक्ता को सशक्त बनाना
  • विकास के पथ पर बढ़ता विहार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना है अनिवार्य

1. NBPDCL द्वारा चयनित एजेंसी के अधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर निःशुल्क लगाया जाएगा।

2. मीटर लगाने वाले व्यक्ति के माध्यम से मीटर लगाए जाते समय उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करा लें। यदि कोई ईमेल आईडी हो तो उसे भी दर्ज कराएं।

3. उपभोक्ताओं को मीटर में बिजली उपयोग / शेष राशि का विवरण आदि जानने एवं रिचार्ज करने के लिए Google Play Store या App Store से “Bihar Bijli Meter” App को डाउनलोड करने के बाद Consumer No. एवं Registered Mobile No. / E-mail ID डालकर Register करना होगा।

4. उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगने के बाद उनके Registered Mobile No. पर मीटर रिचार्ज करने के लिए एक मैसेज / एसएमएस भेजा जाएगा।

5. उपभोक्ता प्रीपेड मीटर का रिचार्ज “Bihar Bijli Meter” App के अलावा पहले की तरह अन्य सभी माध्यमों (जैसे बिजली विभाग का काउंटर, Bihar Bijli Pay App)

www.nbpdcl.co.in/paytm/BBPS आदि) से कर सकते हैं।

6. उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर पहली बार मीटर रिचार्ज करने लिए मैसेज / एसएमएस प्राप्त होने के बाद तीन दिन का समय दिया जाएगा। अर्थात उपभोक्ताओं के द्वारा रिचार्ज नहीं करने पर, वे तीन दिन तक बिजली का उपयोग कर सकेंगे। इसके बाद अगले दिन उनकी बिजली स्वतः कट जाएगी।

7. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में शेष राशि शून्य होने पर उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने के लिए एक दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद उनकी बिजली एक दिन स्वतः कट जाएगी।

8. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में होने वाले प्रत्येक दिन की बिजली खपत के आधार पर उसकी शेष राशि से केवल फिक्स्ड चार्ज की कटौती की जाएगी एवं जब संपर्क स्थापित हो जाएगा

तो बिजली खपत के मुताबिक मीटर की शेष राशि से कटौती की जाएगी।

9. मीटर रिचार्ज होने के बाद यदि मीटर की शेष राशि शून्य के ऊपर होती है तो उनकी बिजली स्वतः जुड़ जाएगी।

10. स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत अथवा जानकारी हेतु उपभोक्ता 1912 पर संपर्क करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

LATEST Post