Madhepura:बेगूसराय जिले में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधेपुरा की टीम बेगूसराय रवाना हो गई। मधेपुरा का पहला मैच अररिया से बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में खेला जायेगा।
टीम को रवाना करते हुए मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष गौरीशंकर “टुनटुन” ने टीम के सदस्यों को शुभकामना दी।
टीम इस प्रकार है :
1. आरव राज,
2. ओंकार ,
3. साकिब,
4. अक्षत सरकार
5. शुभ शर्मा
6. अमृत राज
7. कन्हिया कुमार
8. हिमांशु कुमार
9. इजमामुल हक
10. एकांश मिश्रा
11. प्रियांशु राज
12. नवीन खिहरी
13. अश्वनी राज
14. रविशंकर कुमार
15. आशीष कुमार,कोच-अमित कुमार आनंद ,टीम मैनेजर- आलोक कुमार।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:युवा रंगकर्मी सह गायक सुनीत साना को”बिहार युवा रंगमंच रत्न श्री सम्मान” से नवाजा गया

Madhepura:अखिल भारतीय विद्यार्थी की और से बाबा सिंघेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं,डाक बम,कावरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया

Madhepura:निशु कुमारी ने बनाया स्मार्ट पोल्ट्री फार्म मॉनिटरिंग सिस्टम,अब मुर्गियों की देखभाल होगी हाईटेक

Khagaria:प्रशांत किशोर द्वारा डॉ दिलीप जायसवाल पर लगाया गया सभी आरोप झूठा व निराधार,आज भी कॉलेज के अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह रामू वालिया हैं – अरविन्द वर्मा

Sultanganj:पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा,स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत
Powerd By Teckshop⚡