Madhepura:परिवहन विभाग,बिहार,पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह, 2025 (1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दिनांक.18.01.2025 को जिला परिवहन टीम के द्वारा सिंहेश्वर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरहरी एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरहा डंडारी के छात्र-छात्राओं को विडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों यथा सुरक्षित ड्राईविंग के नियम, दुर्घटना के मुख्य कारण, वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानियॉं बरतनी है, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता, तेज गति से वाहन चलाने के नुकसान, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन, सड़क पर पैदल चलने वालों द्वारा यातायात नियम अनुपालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेना तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गयी तथा पैम्पलेट का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त विभागीय निदेशानुसार विभिन्न चौक-चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जॉंच की गयी।
दिनांक 21.01.2025 को पुराने बस स्टैंड परिसर में नेत्र एवं स्वास्थ्य जॉंच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सदर अस्पताल, मधेपुरा की स्वास्थ्य टीम के द्वारा कुल-57 चालकों का नेत्र जॉंच एवं स्वास्थ्य जॉंच किया गया एवं 7 आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
साथ ही सिंहेश्वर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरहरी एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरहा डंडारी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी वितरण कर पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त विभागीय निदेशानुसार विभिन्न चौक-चौराहों पर जिला परिवहन की टीम के द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगाया गया।
दिनांक 22.01.2025 को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरहरी एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरहा डंडारी के छात्र-छात्राओं के द्वारा बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से पैदल मार्च कर आमजनों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों का पालन करने हेतु संदेश दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें





दिनांक-23.01.2025 को जिला परिवहन टीम, मधेपुरा के द्वारा पुराने बस स्टैंड में सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही विभागीय निदेशानुसार नॉन स्टैंण्डर्ड (ISI/BSI) मानक वाले हेलमेटों की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु मुख्यालय स्थित हेलमेट बिक्रय केन्द्रों का जॉंच किया गया तथा स्टैंण्डर्ड (ISI/BSI) मानक वाले हेलमेटों की बिक्री हेतु विक्रय केन्द्रों को प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला परिवहन टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के पालन संबंधी पेम्पलेट का वितरण किया गया।
साथ ही दिनांक-24.01.2025 को SDRF की टीम के द्वारा सिंहेश्वर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरहरी एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरहा डंडारी के छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा यथा प्री हॉस्पीटल प्रशिक्षण/सी0पी0आर0 का आयोजन कराया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को प्री हॉस्पीटल एवं सी0पी0आर0 का प्रशिक्षण दिया गया।