Madhepura:उप विकास आयुक्त -सह- प्रभारी जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। जिलाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मधेपुरा एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुरा जिलान्तर्गत को जननी बाल सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण ऑपरेशन आदि के लंबित भुगतान को दिनांक 31.12.2024 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुरा जिलान्तर्गत को चिन्हित पंचायतो में डोर-टू-डोर भ्रमण कर आयुष्माण कार्ड निर्माण करवाने तथा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मधेपुरा को शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर सभी वार्ड में एक एक कर आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु कैम्प लगवाने के लिए निदेशित किया गया।
जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा सिविल सर्जन, मधेपुरा को विद्युत विभाग बी०एम०एस०आई० सी०एल० से समन्वय स्थापित कर नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घैलाढ़ में ट्रांसफॉरमर अधिष्वपित करवाने हेतु निदेशित किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मधेपुरा एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुरा जिलान्तर्गत को लक्ष्य के अनरूप शत्-प्रतिशत् एन०सी०डी० स्क्रीनिंग करवाने हेतु निदेशित किया गया। जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मधेपुरा एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुरा जिलान्तर्गत को स्वास्थ्य संस्थानो की व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निदेशित किया गया ताकि अधिक से अधिक जन मानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।