Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:नीतीश कुमार के विकास मॉडल में गांधी लोहिया कर्पूरी की झलक है//प्रो फिरोज मंसूरी

Madhepura:पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर एफ के निदेशक प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की मुख्यमन्त्री नितीश कुमार जी की प्रगति यात्रा अहिंसा व समाजवाद के नायक महात्मा गांधी राम मनोहर लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर के सपनों को जमीन पर उतारने वाला कदम है उनकी हालिया प्रगति यात्रा में महा पुरुषों के विचारधारा की स्पष्ट झलक दिखाई देती है। बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने विकास मॉडल से देश के सामने नजीर पेश किया है। उन्होंने कहा की समाज के सम्पूर्ण वर्ग का न्याय के साथ तीव्र विकास वाला मॉडल बिहार ने दिया है जिसका पुरा श्रय समाजवाद व गांधीवादी विचारधारा के सच्चे प्रहरी नितीश जी को जाता है । उन्होंने कहा की बिहार जैसे बिमारु राज्य को उन्होंने अपने शानदार दूरदर्शी विजन से देश का सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्य में शुमार कराया बिहार और बिहारी अस्मिता पर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया । भारतीय राजनिति में दबे कुचले समाज को उन्होंने मजबूत पहचान दी खास कर पसमान्दा वंचित अती पिछड़ा बहुजन समाज के सामाजिक व आर्थिक शैक्षिक राजनितिक सशक्तिकरण में नितीश कुमार की बड़ी भुमिका है।उन्होंने कहा की विकास के अग्रदूत के रुप में बिहार को विशेष पहचान दिलाई । उन्होंने कहा की नितीश कुमार का विकास मॉडल भारत के गरीब वंचित पसमान्दा वर्ग को मजबूती प्रदान करने वाला मॉडल है। उन्होंने कहा की नितिश कुमार जी ने महात्मा गाँधी जी की पर्यावरण जल जंगल जमीन मॉडल को सुत्र वाक्य में परिणत किया सतत विकास को राजनिति में मानक स्थापित किये। बिहार को अपना परिवार समझ कर सभी तबकों का विकास किया। प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की पसमान्दा मुस्लिम समाज नीतीश कुमार के विकास मॉडल को जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर बांकी नहीं रखेगी समाज के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में नितीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनायेगी ताकी विकास की प्रगति यात्रा बिहार में चारों तरफ जारी रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post