Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:स्वर्गवासी दादी कौशल्या देवी के आठवीं पुण्यतिथि पर पूर्व पार्षद के द्वारा लाचार व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

Madhepura:नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं-21 निवासी समाजसेवी राजमोहन बाबा के सौजन्य से उनकी स्वर्गवासी दादी कौशल्या देवी के आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्टेशन चौक स्तिथ दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव के हाथों गरीब, बेबस, लाचार व्यक्तियों के बीच कंबल, जिलेबी, चूड़ा एवम अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि आये दिन लोग अपने माता-पिता या अन्य सगे संबंधियों के निधनोपरांत मृत्यु भोज का आयोजन कर फिजूल खर्ची को बढ़ावा देते है।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर हम सबों को गरीब-बेबस व्यक्तियों के बीच कुछ दान पुण्य जैसे कपड़ा वितरण, ठंडी में गर्म वस्त्र, बच्चों के बीच कॉपी-कलाम इत्यादि वितरण कर सकते है।  राजमोहन बाबा के इस निर्णय को आमजनों द्वारा काफी सराहनीय कदम बताया। इस तरह के आयोजन में लोगों को बढ़-चढ़ हिस्सा लेना चाहिए ताकि आपके इस प्रयास से किसी गरीब के शरीर पर कपड़ा हो सके।  गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। वितरण कार्यक्रम में राजमोहन बाबा, गौरव कुमार, दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, पलटन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now