Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:वक्फ बिल के बहाने प्रधानमंत्री मोदी जी ने पसमान्दा मुस्लिमों को सत्ता की चाभी का पता दे दिया : प्रो० फिरोज मंसूरी

Madhepura:पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर फॉन्डेशन के निदेशक प्रो० फिरोज मंसूरी ने ने कहा की संसद के माध्यम से सर्व सम्मति से पारित बिल का पसमान्दा मुस्लिम समाज सदैव स्वागत करेगी शर्त है वक्फ कानून बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिमों के न्यायपूर्ण अधिकार को संरक्षित व सुरक्षित करे । वक्फ कानून की बुनियाद के साथ कोई समझौता ना हो । प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की जंतर मंतर और गर्दनीबाग पटना में वही धरना प्रदर्शन कर रहे थे जिसने वक्फ की लाखों एकड़ जमीन को अपनी नाअकली से तबाह व बर्बाद कर दिया भूमाफिया से कौडी के भाव में बेच दिये विभिन्न सरकार को तौफे में सौंप कर बदले में मनमाफिक मुराद पूरी कर ली कभी राज्यसभा तो कभी विधान परिषद की सदस्यता प्राप्त कर करोड़ों पसमान्दा मुस्लिम के अधिकार की डकैती करते रहे और बदले में अमिर शरियत नाजिम जैसे कुर्सी के लिये कौम और मिल्लत को दागदार कर गये । प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ की जमीन अल्लाह के नाम पर दान होती है जिन पर केवल गरीब मजदूर पसमान्दा समाज का हक है मगर आज देश के लाखों एकड़ जमीन पर किसका स्वामित्व है किसी से छिपी नहीं है। प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ संशोधन बिल को गंभीरतापूर्वक समझना होगा यह बिल भारत के बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिमों की भविष्य तय करने वाली है साथ ही चन्द मुट्ठी भर लोगों की जागीर वर्चस्व से मुक्ति दिला कर नये भारत का निर्माण में यह बिल मील का पत्थर साबित होगी। इस बिल के माध्यम से जहां सबको बड़ाबर का अधिकार होगा वक्फ बोर्ड को विशेष शक्ति प्राप्त होगी अवसर की समानता को पहली बार जमीन प्राप्त होगी । प्रो० फिरोज मंसूरी ने केन्द्र व राज्य सरकार से वक्फ कानून में भू माफिया धार्मिक कट्टरपंथीयों को दूर रखने की विशेष प्रावधान का स्वागत किया । यह कानून आम नागरिक को लाभ मिले वक्फ कानून में इस का विशेष ख्याल रखा जाये उन्होंने केन्द्र सरकार से पुछा की पुराने का कानून के अधीन अगर कोई वक्फ संपत्ति खरीदता बेचता है तो या पहले से किसी को बेच रखा हो तो उनके विरुद्ध कानूनी संज्ञय कोगनीजेबुल नल बेलेबुल कार्यवाही कर जेल व सश्रम कारावास का कठोर प्रावधान रखना सही होगा है।प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ ट्रीबुनल को पिछले कानून से भी अधिक मजबूत करना होगा ताकी भूमाफिया वक्फ की जमीन को आंख उठाकर नहीं देखे।प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की भारत में वक्फ एक्ट की भांति हिन्दू रिलिजियस ट्रस्ट एक्ट भी है जिसमें केवल सनातनी हिन्दू ही सदस्य बन सकते हैं ऎसे में सरकार मुस्लिम वक्फ में गैर मुस्लिम को भी सदस्य बनाना चाहती है यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14,25,26,एवं 29 के विरुद्ध है । प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ की जमीन को कट्टरपंथीयों भू माफिया अतिक्रमणकारी से मुक्त करके ही उनके उद्देश्य में सफल हो सकते हैं केन्द्र व राज्य इस विषय पर बेहतर कानून बनाये जिसका स्वागत पसमान्दा मुस्लिम समाज हमेशा करेगा। यह बिल देश के 85% पसमान्दा अरजाल बहुसंख्यक मुस्लिम समाज की तकदीर और तस्वीर पर मुहर लगायेगी भारत के इतिहास में यह बिल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा ।वोट के सौदागरों धर्म के ठेकेदारों के लिये भले ही यह काला कानून हो मगर बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिमों के लिये यह काननू भारत के नागरिकों के लिये सच्ची आजादी कहलायेगी । पसमान्दा मुस्लिम समाज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी आधुनिक बिहार के शिल्पकार मुख्यमंत्री नितीश कुमार को हृदय से आभार व्यक्त करती है उनहोंने वक्फ बिल की कुछ चिन्ताओं को बारीकी से समझा बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिमों को व्यापक अधिकार दिलाने में जमीनी लड़ाई लडी पसमान्दा मुस्लिम समाज एनडिए गठबन्धन के साहसिक निर्णय का स्वागत करती है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post