Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर की शांति समिति की बैठक।

Supoul :जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल सभागार में (रमजान) ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ के निर्देश पर बीडीओ अभिनव कुमार के अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति आयोजित की गई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुए. माह- ए रमजान पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अभिनव कुमार ने कहा कि जिस तरह से अनुमंडल क्षेत्र में होली व अन्य त्योहार आपसी भाइचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी पर्व – त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे से मनाये जाने की परम्परा रही है.उसी प्रकार ईद-उल-फितर के दौरान भी आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गयी. साथ ही अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को देने को कहा गया. कहा कि जो भी अफवाह फैलाने का काम करेंगे, प्रशासन की ओर से उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए अनुमंडल क्षेत्र में 71 जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि इस रमजान के त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायेंगे. ऐसी उम्मीद है. अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस भ्रमणनशील रहेंगे.असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. बीडीओ ने कहा क्षेत्र में असामाजिक व शरारती तत्वों, सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर पैनी नजर रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वाले को व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी माह- ऐ रमजान पर्व के अवसर पर सतर्कता बरतने के लिए सरकार से जो भी गाईडलाइन व सुझाव प्राप्त हुआ है. उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि रमजान पर्व सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला त्योहार है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक-दूसरे से कंधे मिलते। इससे आपसी दूरियां मिटती है तथा बंधुत्व की भावना का विकास होता है। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता मेें है। ऐसे में त्योहार के दिन विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों तथा अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा दागदार छवि वाले लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जाएगी। तथा और असामाजिक तत्वों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या माहौल बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से संयम और समझदारी के साथ त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में। बीडीओ अभिनव कुमार, थाना अध्यक्ष त्रिवेणीगंज रामसेवक रावत, अस्पताल मैनेजर आबीद अहमद पंचायत समिति बोधी यादव, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post