Madhepura:राष्ट्रीय स्तर के SGFI अंडर 19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार के 12 सदस्य टीम में मधेपुरा के शिवानी कुमारी को शामिल किया गया है जो हरियाणा के भिवानी में प्रतियोगिता 07 दिसम्बर से 11 दिसंबर तक प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त बातें की जानकारी मधेपुरा जिला कबडृडी संध के संयोजक सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने दी।उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता कुमारी ने कहा कि शिवानी काफी मेधावी भी छात्रा है मधेपुरा के खिलाड़ियों काफी मेहनती हैं जिसका परिणाम सबों के सामने है ।श्री कुमार ने बताया कि शिवानी के चयनित होने पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सरक्षक सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव,जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, पूर्व सचिव एथलेटिक्स संध व जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, पूर्व अध्यक्ष देवराज ऊर्फ अजीर बिहारी, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डा अमिताभ कुमार, सुमित आनंद,सचिव रौशन कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार, रितेश रंजन,विमल कुमार भारती,कैलाश कुमार,कौशल,अमरेन्द्र कुमार अमर,विनय कुमार सिंह,गुलशन कुमार,प्रवीण कुमार,निशु कुमार सिन्हा,गौरी शंकर कुमार, रत्नेश कुमार,बंटीं कुमार, सुगंध कुमार,सोरभ कुमार ने बधाई दी।