Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:सिंहेश्वर लायंस क्लब ने 100 मरीजों का निःशुल्क जांच किया

Madhepura:रविवार को लायंस क्लब सिंहेश्वर के लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डा. एसके सुधाकर के क्लीनिक सिंहेश्वर के सामने एक निःशुल्क ब्लड शुगर एवं बीपी जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लायंस क्लब के सदस्यों ने लगभग में 100 से अधिक व्यक्तियों का जांच की। इसमें महिला और पुरुष दोनों में बीपी और सुगर के अधिकांश मरीज शामिल थे। शिविर के प्रारंभ होते ही मरीजों का आना शुरू हो गया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर ने मरीजों की जांच कर समुचित निर्देश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य लायन सुदेश शर्मा, लायन राकेश रंजन, लायन अमित कुमार, लायन संजय कुमार, लायन रंजन कुमार, लायन पप्पू कुमार, लायन मुकेश साह, लायन मुकेश शर्मा, लायन संजय गुप्ता, सचिव संजीव भगत का अहम योगदान रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now