Madhepura:रविवार को लायंस क्लब सिंहेश्वर के लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डा. एसके सुधाकर के क्लीनिक सिंहेश्वर के सामने एक निःशुल्क ब्लड शुगर एवं बीपी जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लायंस क्लब के सदस्यों ने लगभग में 100 से अधिक व्यक्तियों का जांच की। इसमें महिला और पुरुष दोनों में बीपी और सुगर के अधिकांश मरीज शामिल थे। शिविर के प्रारंभ होते ही मरीजों का आना शुरू हो गया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर ने मरीजों की जांच कर समुचित निर्देश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य लायन सुदेश शर्मा, लायन राकेश रंजन, लायन अमित कुमार, लायन संजय कुमार, लायन रंजन कुमार, लायन पप्पू कुमार, लायन मुकेश साह, लायन मुकेश शर्मा, लायन संजय गुप्ता, सचिव संजीव भगत का अहम योगदान रहा।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा

Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार

Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।

Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡