Madhepura:बीएन मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट का 25वां साधारण वार्षिक बैठक 18 दिसंबर को होगा। बैठक के वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट का अनुमोदन, आय-व्यय लेखा प्रतिवेदन आदि कार्य सूचियों पर विचार किया जाएगा। इसको लेकर विवि में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। बता दें बैठक के सफल संचालन के लिए 5 समितियों का गठन किया गया है। इस बाबत कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने अधिसूचना जारी कर दी है। अनुश्रवण एवं कार्यालयी कार्यसमिति के संयोजक कुलसचिव स्वयं हैं। इस समिति में डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. विवेक कुमार, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, कार्यालय प्रभारी (सामान्य शाखा) अमित कुमार एवं सहायक (सामान्य शाखा) विनय कुमार सिंह, गौतम कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर (स्थापना शाखा) सदस्य हैं।
प्रॉक्टर को सुरक्षा एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी
साफ-सफाई एवं सुरक्षा समिति के संयोजक प्रॉक्टर डॉ. विमल सागर बनाए गए हैं। इसमें परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. अशोक पौद्दार, क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेद्र कुमार, कनीय अभियंता ई. रितेश कुमार सदस्य हैं। स्वागत एवं प्रेक्षागृह व्यवस्था समिति के संयोजक विश्वविद्यालय साइकोलॉजी एचओडी प्रो. एमआई रहमान हैं।
साथ ही इसमें विश्वविद्यालय प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव, उपकुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. प्रफुल्ल कुमार, असिस्टेंट प्रो. प्रियंका, असिस्टेंट प्रो. रीता कुमारी एवं कुलपति कार्यालय के सहायक राहुल रंजन सदस्य हैं।
सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा करने का निर्देश
सम्बंधित ख़बरें
अधिसूचना के मुताबिक भोजन, यातायात एवं सामग्री वितरण समिति के संयोजक सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम बनाए गए हैं। प्रॉक्टर डॉ. विमल सागर, राजीव कुमार, सहायक मो. हामिद रजा, वित्त विभाग के सहायक अवनीत कुमार, वीसी कार्यालय के सहायक राहुल रंजन, सहायक शशांक कुमार सदस्य हैं।
यात्रा-भत्ता एवं वित्त कार्यसमिति के संयोजक वित्त पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार बनाए गए हैं। इसमें सहायक वित्त पदाधिकारी हरीश खंडेलवाल, दिलबर आनंद, अवनीत कुमार, वैभव कुमार, सहायक, कार्तिक कुमार झा हैं। समितियों के संयोजक से अनुरोध किया गया है कि वे तत्काल अपने स्तर से समिति की बैठक बुलाकर सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा करें और सभी कार्यों का नीयत समय के पूर्व संपादन सुनिश्चित कराएं।