Madhepura:माननीय मुख्यमंत्री, बिहार,सरकार श्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायत में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य V.C के माध्यम से आरंभ किया गया।
जिसमें मधेपुरा जिले के 134 पंचायत के 141 खेल मैदान का कार्य आरंभ किया गया। जिसकी प्राककलित राशि 13 करोड़ 64 लाख 34000 है।इस मौके पर संबंधित पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भाग लिया।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा में लायंस क्लब के द्वारा 2 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Madhepura:मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा के दौरान बाबा मंदिर में आगमन को लेकर डीएम ने किया मंदिर का निरीक्षण।
Madhepura:बिहार बोर्ड के 99 छात्र/छात्राओं का भविष्य लटका अधर में/साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा शुल्क नही जमा होने पर बोर्ड ने एडमिट कार्ड नहीं किया जारी।
Madhepura:वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड बुधमा पंचायत में हुआ चालू,अब स्थानीय लोगों को मिलेगी रासायनिक खाद से मुक्ति।
Madhepura:चार दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृति का प्रदर्शनी का हुआ समापन।
Powerd By Teckshop⚡