Madhepura:माननीय मुख्यमंत्री, बिहार,सरकार श्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायत में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य V.C के माध्यम से आरंभ किया गया।
जिसमें मधेपुरा जिले के 134 पंचायत के 141 खेल मैदान का कार्य आरंभ किया गया। जिसकी प्राककलित राशि 13 करोड़ 64 लाख 34000 है।इस मौके पर संबंधित पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भाग लिया।
सम्बंधित ख़बरें

SUPAUL:त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ अपने कार्यों को लेकर चारों ओर चर्चा में।

Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Patna:प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Khagaria:कुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल,शिक्षा माफियाओं की पौ बारह।
Powerd By Teckshop⚡