Madhepura:अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार,पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में आज दिनांक 20.11.2024 को प्रभारी जिलाधिकारी, मधेपुरा -सह- उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में खाद्य संरक्षण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी ,नोडल पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक ,जिला बाल संरक्षण इकाई, मधेपुरा द्वारा पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में गृह की खाद पदार्थों की गुणवत्ता की जांच किया गया एवं आवश्यक निर्देश / सुझाव दिया गया। निरीक्षण में पुलिस उपाधीक्षक, मधेपुरा ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा, सदस्य किशोर न्याय परिषद, सदस्य बाल कल्याण समिति इत्यादि उपस्थित रहें।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:सभी मीडिया कर्मी यथा-प्रिंट,इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया को प्रशिक्षण दिया गया।
Supoul:नशे के सौदागरों के खिलाफ बलुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए के ब्राउन शुगर बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार
Supoul:त्रिवेणीगंज में नए आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी ने अपना पदभार संभाला :लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना प्राथमिकता
Supoul:जदिया के नये थानाध्यक्ष के रूप नंदकिशोर नंदन ने किया पदभार ग्रहण
Madhepura:कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग के फाइनल में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल और बालक वर्ग में हॉली क्रॉस स्कूल चकला ने कब्जा जमाया
Powerd By Teckshop⚡