Madhepura:सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मधेपुरा में होने वाले प्रगति यात्रा के दौरान संभावित बाबा मंदिर आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह सहित जिला के अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री को पूजा- अर्चना करवाने वाले पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा से उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने पुजारी से लालबाबा मंदिर में सीएम के आने पर पुजा से लेकर विधिः व्यवस्था कैसी रहती है। उनके आने पर कैसे क्या होता है। इसकी पूरी जानकारी पुजारी लालबाबा से लिया। पुजारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जब आते है तो सबसे पहले बाबा का पूजन उसके बाद माता पार्वती और नंदी महाराज का पूजा करने के बाद गर्भ गृह का प्रदक्षिणा करते है। और फिर पैदल शिवगंगा घाट पर पहुंचते हैं। सभी कार्यों का अवलोकन करने के उपरांत वापस प्रस्थान कर जाते है। इसके साथ- साथ डीएम के द्वारा मंदिर के संभावित कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिया गया कि शिवगंगा पोखर से लेकर बाबा के गर्भगृह द्वार तक एवं गर्भ गृह के चारों ओर, बाबा गर्भगृह से माता पार्वती मंदिर तक मेट बिछाने का निर्देश दिया। वही उस दौरान मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों का आधार कार्ड जमा करने का निर्देश दिया। वही शिवगंगा की साफ सफाई का निर्देश दिया।
सम्बंधित ख़बरें




