Madhepura:जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र यथा -वेदव्यास महाविद्यालय अमलेश्वर नगर, मधेपुरा, एस.एन.पी.एम. प्लस टू विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा में एक परीक्षार्थी कदारचार में लिप्त पाए गए, जिसे निष्कासित कर दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शहरी विकास/बूडको/नगर परिषद/नगर पंचायत/नगर विकास/शहरी योजना की समीक्षा बैठक की गई।

Supoul:होली पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रेम व भाईचारे के बीच होली मनाने की अपील।

Madhepura:कौन हैं बिहार के धनाराम चौधरी, जिन्होंने औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई में मराठों का साथ दिया था।

Madhepura:वक्फ संपत्ति कानून पर पुन:विचार करे केन्द्र सरकार : प्रो०फिरोज मंसूरी

Khagaria:13 मार्च को महामूर्खों के महासंगम में डुबकी लगाकर इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराएं, जैसे पूर्व के डीएम, एसपी ने कराया – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
Powerd By Teckshop⚡