Madhepura:कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव 13 से 15 दिसम्बर तक स्थानीय गोशाला परिसर में आयोजित की जाएंगी. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कला साँस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा नरेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, बिहार विधानसभा सदस्य ललन सर्राफ, बिहार विधानसभा सदस्य अजय कुमार सिंह, बिहार विधानसभा सदस्य संजीव कुमार सिंह, बिहार विधानसभा सदस्य डॉ. एन. के यादव, बिहार विधानसभा सदस्य प्रो. चंद्रशेखर यादव, बिहार विधानसभा सदस्य निरंजन कुमार मेहता, बिहार विधानसभा सदस्य चंद्रहास चौपाल, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग संतोष कुमार मल्ल, कोसी अयुक्त दिनेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. जिसके बाद सबों का संबोधन होगा. तत्पश्चात स्थानीय/क्षेत्रीय काराकारों एवं पाश्र्व गायक विपिन सचदेवा की द्वारा प्रस्तुति होगी. बता दें कि इससे पूर्व 2017 में तृप्ति शाक्या एवं 2020 में सिंहेश्वर महोत्सव में विपिन सचदेवा अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुति, मगध संगीत संस्थान, पटना के कलाकारों की प्रस्तुति एवं राहुल रजक के शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति होनी है. जबकि अंतिम दिन स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुति एवं पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या अपनी प्रस्तुति देंगी. हर दिन संध्या 5 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलेगा. इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति के लिए उन्हें ऑडिशन देना था. लेकिन किसी कारावास ऑडिशन कि तिथि रद्द कर आगे बढ़ा दी गई थी. हालांकि अब बिना ऑडिशन दिए ही स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. जिससे महोत्सव में प्रस्तुति के देने के लिए आवेदन किए स्थानीय/क्षेत्रीय कलाकारों के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं.