Madhepura:मधेपुरा शहर के वार्ड नं-14 मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नामांकन अभियान के तहत आज चंदा कुमारी प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में स्कूली बच्चों सहित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने पैदल एवम साईकल मार्च किया गया। इस दौरान डोर-टू-डोर लोगों के घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को नामांकन कराने, स्कूल भेजने एवम पढ़ाई के प्रति जागरूक / प्रेरित किया गया ।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा

Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार

Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।

Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡
ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। इस दौरान सभी बच्चों ने आओ स्कूल चले हम के नारे से आमजनों को प्रेरित किया। इस नामांकन अभियान में चंदा कुमारी प्रधान शिक्षिका, बेबी कुमारी, मो. सरफराज अहमद, अविनाश कुमार, मो.असलम, अनिता देवी, विभा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, रानी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।