Madhepura:मधेपुरा शहर के वार्ड नं-14 मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नामांकन अभियान के तहत आज चंदा कुमारी प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में स्कूली बच्चों सहित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने पैदल एवम साईकल मार्च किया गया। इस दौरान डोर-टू-डोर लोगों के घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को नामांकन कराने, स्कूल भेजने एवम पढ़ाई के प्रति जागरूक / प्रेरित किया गया ।
सम्बंधित ख़बरें

SUPAUL:त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ अपने कार्यों को लेकर चारों ओर चर्चा में।

Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Patna:प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Khagaria:कुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल,शिक्षा माफियाओं की पौ बारह।
Powerd By Teckshop⚡
ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। इस दौरान सभी बच्चों ने आओ स्कूल चले हम के नारे से आमजनों को प्रेरित किया। इस नामांकन अभियान में चंदा कुमारी प्रधान शिक्षिका, बेबी कुमारी, मो. सरफराज अहमद, अविनाश कुमार, मो.असलम, अनिता देवी, विभा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, रानी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।