Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने हेतु टूल किट एवं स्टडी किट का किया गया वितरण

Madhepura:श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना अन्तर्गत जिला नियोजनालय, मधेपुरा कार्यालय द्वारा मधेपुरा जिला के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने हेतु टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला नियोजनालय (संयुक्त श्रम भवन) मधेपुरा में किया गया। नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत जिला नियोजनालय, मधेपुरा में NCS Portal पर निबंधित एवं मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल-18 (अठारह) अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही नियोजन सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय रू0 1,80,000 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल-34 (चौंतीस) अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गई।

कार्यक्रम में टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण श्री तरनजोत सिंह जिला पदाधिकारी महोदय, मधेपुरा द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा टूल किट एवं स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूल किट का उपयोग स्वरोजगार के रूप में करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। 

उक्त अवसर पर श्री अवधेश कुमार आनंद, उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि जिला नियोजनालय, मधेपुरा द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे टूल किट एवं स्टडी किट का सदु‌पयोग कर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करने के साथ ही नियोजनालय में चल रहे निःशुल्क लाईब्रेरी का उपयोग करते हुए अत्यधिक प्रचार-प्रसार करें, इसके अतिरिक्त श्री अवनीश कुमार सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री रमण कुमार सिंह श्रम अधीक्षक, श्री लरविन कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री शैलेश पाण्डेय प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, श्री रंजन सिन्हा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्री राजू कुमार जिला कौशल विशेषज्ञ, श्री रजनीश कुमार पाण्डेय जिला कौशल प्रबंधक उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post