रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supaul:जिले के नये डीएम सावन कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उनकी सख्ती की वजह से सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. अचानक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्री सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल एवं उनके अधीनस्थ कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए। साथ ही कई कर्मी विलंब से कार्यालय पहुँचे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल एवं अनुपस्थित/विलंब से पहुँचने वाले कर्मियों का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया, डीएम सावन कुमार द् निरीक्षण के दौरान आमजन से भी मुलाकात की गयी, उक्त अवसर पर श्री विकास कुमार कर्ण, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुपौल, उपस्थित थे, प्रशासन की सख्ती से बढ़ी उम्मीदें डीएम के इस सख्त रुख से जिले में प्रशासनिक सक्रियता और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है. स्थानीय लोग डीएम के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं और मानते हैं कि इससे सरकारी व्यवस्था और जिम्मेदारियों में पारदर्शिता आएगी. डीएम के ताबड़तोड़ निरीक्षण से सुपौल जिले में सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सम्बंधित ख़बरें




